रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज किस चैनल पर आएगा 2022 | Road Safety World series kis channel par aayega 2022

नमस्कार दोस्तों, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में फाइनल मैच 1 अक्टूबर को हैं, तो चलिए जानते हैं कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज किस चैनल पर आएगा – 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज किस चैनल पर आएगा | Road safety world series kis channel par aayega

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज किस चैनल पर आएगा | Road safety world series kis channel par aayega

टीवी कलर्स सिनेप्लेक्स 
मोबाइल/ऑनलाइन वूट एप्प

आज का मैच कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर आएगा, जिसमें हिंदी कमेंट्री के साथ मैच दिखाया जाएगा. 

इस मैच को आप मोबाइल में वूट एप्प में देख सकते हैं. 

आज 1 अक्टूबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 में रात 7:30 बजे इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम के बीच फाइनल मैच हैं.

आज के मैच शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में होगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 में कुल 23 मैच हैं. 

कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 359
एयरटेल  219
डिस टीवी 313
विडियोकॉन D2H 221
सन डायरेक्ट 339

कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल सामान्य क्वालिटी में टाटा स्काई में 359 नंबर पर, एयरटेल में 219 नंबर पर, डिस टीवी में 313 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 221 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 339 नंबर पर आएगा.

कलर्स सिनेप्लेक्स HD चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 358
एयरटेल  229
डिस टीवी 312
विडियोकॉन D2H
सन डायरेक्ट

कलर्स सिनेप्लेक्स HD चैनल टाटा स्काई में 358 नंबर पर, एयरटेल में 229 नंबर पर और डिस टीवी में 312 नंबर पर आएगा.

वहीँ विडियोकॉन D2H और सन डायरेक्ट पर पर कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल HD में उपलब्ध नहीं हैं.

वूट एप सब्सक्रिप्शन प्राइस – 

डिवाइस  कीमत  वैलिडिटी
मोबाइल  299 रु. 1 साल

वूट एप्प सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपए का हैं, जिसमें आपकों पुरे 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

जिसमें आपकों हर तरह से टीवी शो, क्रिकेट मैच, स्पोर्ट्स और टीवी चैनल देखने को मिलेंगे.

अभी वूट एप पर ऑफर चल रहा हैं, जिसकी वजह से वूट का प्लान बहुत ही सस्ता हैं. 

इसे भी पढ़े –  

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 

दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.