भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम 2023 | इंडिया मैच लिस्ट 2023

नमस्कार दोस्तों, कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच रद्द हुए थे, लेकिन अब आगे लगातार कई देशों के साथ श्रृंखला होने वाली हैं, तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम 2023 के बारें – 

भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम 2023 | इंडिया मैच लिस्ट 2023

भारत टीम 12 जून से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर जाएँगी, जिसमें 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 T20 मैचों की श्रृंखला होने वाली हैं, तो चलिए इसके बारें में विस्तार से जानते हैं – 

भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट सीरिज – 

तारीख समय मैदान
12-16 जुलाई शाम 7:30 बजे डोमिनिका
20-24 जुलाई शाम 7:30 बजे त्रिनिदाद

भारत और वेस्टइंडीज की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 12 से 16 जुलाई के बीच वहीँ दूसरा टेस्ट मैच 20-24 जुलाई के बीच खेला जाएगा, दोनों मैच शाम 7:30 बजे चालू होंगे.

इन सभी टेस्ट मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे सीरिज – 

तारीख समय मैदान
27 जुलाई शाम 7 बजे बार्बाडोस
29 जुलाई शाम 7 बजे बार्बाडोस
1 अगस्त शाम 7 बजे त्रिनिदाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा टेस्ट मैच 29 जुलाई को और तीसरा वनडे मैच 1 अगस्त को होगा.

ये सभी मैच शाम 7 बजे चालू होंगे.

इन सभी वनडे मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

भारत vs वेस्टइंडीज T20 सीरिज – 

तारीख समय मैदान
3 अगस्त रात 8 बजे त्रिनिदाद
6 अगस्त रात 8 बजे गुयाना
8 अगस्त रात 8 बजे गुयाना
12 अगस्त रात 8 बजे फ्लोरिडा
13 अगस्त रात 8 बजे फ्लोरिडा

ये सभी मैच रात 8 बजे चालू होंगे.

इन सभी मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

एशिया कप 2023 – सितंबर

सितंबर महीने में एशिया कप 2023 होगा, जिसका शेड्यूल नहीं आया हैं, भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड जल्द हो जगह और शेड्यूल का बारें में जानकारी देंगे.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला – अक्टूबर 

अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जिसमें 3 वनडे मैचो में एक श्रृंखला खेली जाएगी.

वनडे वर्ल्डकप 2023 – अक्टूबर-नवंबर 

  • 10 अक्टूबर से 26 नवंबर

अक्टूबर और नवंबर महीने में ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 खेला जाएगा, जो भारत में हैं.

जो 10 अक्टूबर से शुरू होगा और 26 नवंबर तक चलेगा, इसका अभी पूरा शेड्यूल नहीं आया हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला – नवंबर-दिसंबर

नवंबर और दिसंबर के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 मैचों की 1 T20 शृंखला हैं.

एक घरेलु सीरिज हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम इस साल तीसरी बार भारत आएगी.

भारत vs साउथ अफ्रीका – दिसंबर

दिसंबर में भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और T20 श्रृंखला खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएँगी.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने शेड्यूल – 

भारत vs श्रीलंका T20 सीरिज – 

तारीख मैदान समय
3 जनवरी मुंबई  शाम 7 बजे
5 जनवरी पुणे  शाम 7 बजे
7 जनवरी राजकोट शाम 7 बजे

जनवरी में श्रीलंकन टीम भारतीय दौरे पर आ रहीं हैं, जिसमें 3 मैचों की T20 सीरिज और 3 मैचों की वनडे सीरिज होगी.

पहला T20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में शाम 7 बजे से होगा.

दूसरा T20 मैच 5 जनवरी को मुंबई में शाम 7 बजे से हैं.

वहीँ तीसरा T20 मैच 7 जनवरी को मुंबई में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

ये सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर आएगा.

भारत vs श्रीलंका वनडे सीरिज – 

तारीख मैदान समय
10 जनवरी गुवाहाटी दोपहर 2 बजे
12 जनवरी कोलकाता  दोपहर 2 बजे
15 जनवरी तिरुवनंतपुरम दोपहर 2 बजे

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैच 10 से 15 जनवरी के बीच खेले जाएंगे.

पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में दोपहर 2 बजे से हैं.

दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कोलकाता में दोपहर 2 बजे से हैं.

वहीँ तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में शाम दोपहर 2 बजे से हैं.

भारतीय vs न्यूजीलैंड वनडे सीरिज – 

तारीख मैदान समय
18 जनवरी  हैदराबाद  सुबह 10 बजे
21 जनवरी  रायपुर  सुबह 10 बजे
24 जनवरी इंदौर सुबह 10 बजे

भारतीय का न्यूजीलैंड के साथ वनडे श्रृंखला 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगा.

जिसमें पहला वनडे मैच 18 जनवरी को सुबह 10 बजे हैदराबाद होगा.

दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में सुबह 10 बजे होगा.

वहीँ तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में सुबह 10 बजे होगा. 

भारतीय vs न्यूजीलैंड T20 सीरिज – 

तारीख मैदान समय
27 जनवरी  रांची शाम 7 बजे
29 जनवरी  लखनऊ शाम 7 बजे
1 फरवरी अहमदाबाद शाम 7 बजे

भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरिज 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा.

जिसमें पहला T20 मैच 27 जनवरी को शाम 7 बजे रांची में होगा.

दूसरा T20 मैच 29 जनवरी को शाम 7 बजे लखनऊ में होगा.

वहीँ तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को शाम 7 बजे अहमदाबाद में होगा.

भारतीय vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज – 

तारीख मैदान समय
9-13 फरवरी नागपुर  सुबह 9:30 बजे
17-21 फरवरी दिल्ली  सुबह 9:30 बजे
1-5 मार्च धर्मशाला  सुबह 9:30 बजे
9-13 मार्च अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे

भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच होगा, जिसमें 4 टेस्ट मैच हैं.

जिसमें पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी के बीच सुबह 9:30 बजे नागपुर में होगा.

तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच सुबह 9:30 बजे दिल्ली में होगा.

तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच सुबह 9:30 बजे धर्मशाला में होगा.

वहीँ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच सुबह 9:30 बजे अहमदाबाद में होगा.

भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरिज – 

तारीख मैदान समय
14-18 दिसंबर चटग्राम सुबह 9 बजे
22-26 दिसंबर ढाका सुबह 9 बजे

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरिज में 2 मैच हैं.

जिसमें पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच चटग्राम में सुबह 9 बजे से हैं.

वहीँ दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका में सुबह 9 बजे से हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड T20 श्रृंखला – 

मैच टीम  तारीख  समय
1 भारत vs न्यूजीलैंड 18 नवंबर दोपहर 12 बजे
2 भारत vs न्यूजीलैंड 20 नवंबर दोपहर 12 बजे
3 भारत vs न्यूजीलैंड 22 नवंबर दोपहर 12 बजे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर, 20 नवंबर और 22 नवंबर को 3 t20 मैचों की श्रृंखला होगी.

सभी मैच दोपहर 12 बजे होगा. 

इंडिया vs इंग्लैंड वनडे श्रृंखला – 

मैच टीम  तारीख  समय
1 भारत vs इंग्लैंड 12 जुलाई शाम 5:30 बजे
2 भारत vs इंग्लैंड 14 जुलाई शाम 5:30 बजे
3 भारत vs इंग्लैंड 17 जुलाई दोपहर 3:30 बजे

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई, 14 जुलाई और 17 जुलाई को 3 वनडे मैचों की श्रृंखला होगी.

पहला और दूसरा मैच शाम 5:30 बजे और तीसरा मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. 

इन सभी मैच को आप सोनी टेन 3 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं. 

इंडिया vs वेस्टइंडीज वनडे श्रृंखला – 

मैच टीम  तारीख  समय
1 भारत vs वेस्टइंडीज 22 जुलाई शाम 7 बजे
2 भारत vs वेस्टइंडीज 24 जुलाई शाम 7 बजे
3 भारत vs वेस्टइंडीज 27 जुलाई शाम 7 बजे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई, 24 जुलाई और 27 जुलाई को 3 वनडे मैचों की श्रृंखला होगी.

सभी मैच शाम 7 बजे होगा, इन सभी मैच को आप सोनी टेन 3 हिंदी चैनल और सोनी सिक्स इंग्लिश चैनल पर और मोबाइल में सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं. 

इंडिया vs जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला – 

मैच टीम  तारीख  समय
1 भारत vs जिम्बाब्वे 18 अगस्त दोपहर 12:30 बजे
2 भारत vs जिम्बाब्वे 20 अगस्त दोपहर 12:30 बजे
3 भारत vs जिम्बाब्वे 22 अगस्त दोपहर 12:30 बजे

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त, 20 अगस्त और 22 अगस्त को 3 वनडे मैचों की श्रृंखला होगी.

सभी मैच दोपहर 12:30 बजे होगा, इन सभी मैच को आप सोनी टेन 3 हिंदी चैनल और सोनी सिक्स इंग्लिश चैनल पर और मोबाइल में सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं.

भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच 4 से 16 मार्च के बीच 2 टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला होगी, ये श्रृंखला भारत में खेला जाएंगा, जो कुछ इस प्रकार हैं – 

तारीख टीम समय
4 मार्च पहला टेस्ट सुबह 9:30 बजे
12 मार्च दूसरा टेस्ट सुबह 9:30 बजे

ये टेस्ट मैचों की श्रृंखला सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे, जो स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी और डिजनी हॉटस्टार में प्रसारित होगा.

दक्षिण अफ्रीका के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम 2022 – 

तारीख टीम समय
9 जून पहला T20 शाम 7 बजे
12 जून दूसरा T20 शाम 7 बजे
14 जून तीसरा T20 शाम 7 बजे
17 जून  चौथा T20 शाम 7 बजे
19 जून पांचवां T20 शाम 7 बजे

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच जून महीने में 1 T20 श्रृंखला हैं, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे, यह श्रृंखला आईपीएल के बाद शुरू होगा, यह श्रृंखला भारत में होगी. 

वेस्टइंडीज टीम के साथ भारतीय टीम का कार्यक्रम – 

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच 16 से 20 फरवरी के बीच  T20 श्रृंखला होगी, ये दोनों श्रृंखला भारत में खेले जाएंगे, जिसमे 3 T20 मैच खेले जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं – 

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की T20 श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
15 फरवरी पहला T20 शाम 7:30 बजे
18 फरवरी दूसरा T20 शाम 7:30 बजे
20 फरवरी तीसरा T20 शाम 7:30 बजे

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
6 फरवरी पहला वनडे दोपहर 1:30 बजे
9 फरवरी दूसरा वनडे दोपहर 1:30 बजे
12 फरवरी तीसरा वनडे दोपहर 1:30 बजे

ये तीनों वनडे मैचों की वनडे श्रृंखला दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, जो स्टार स्पोर्ट हिंदी और डिजनी हॉटस्टार में आएगा.

भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
19 जनवरी पहला वनडे दोपहर 2 बजे
21 जनवरी दूसरा वनडे दोपहर 2 बजे
23 जनवरी तीसरा वनडे दोपहर 2 बजे

ये तीनों वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे स्टार स्पोर्ट हिंदी और डिजनी हॉटस्टार में दिखाया जाएगा. 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
26 – 30 दिसंबर पहला टेस्ट दोपहर 1:30 बजे
3 – 7 जनवरी दूसरा टेस्ट दोपहर 1:30 बजे
11 – 15 जनवरी तीसरा टेस्ट दोपहर 2 बजे

न्यूजीलैंड टीम के साथ भारतीय टीम का कार्यक्रम – 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 टेस्ट मैच होंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में – 

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
25 – 29 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड सुबह 9:30 बजे
3 – 7 दिसंबर भारत और न्यूजीलैंड सुबह 9:30 बजे 

1. भारत vs न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T-20 श्रृंखला – 

तारीख टीम समय
17 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे
19 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे
21 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे

T-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम का कार्यक्रम – 

T-20 वर्ल्डकप 2021 भी 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 14 नवंबर तक चलेगा, इस दौरान सुपर -12 ग्रुप के मैचो में भारतीय टीम के कुल 5 मैच होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं – 

तारीख टीम समय
24 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान शाम 7:30 बजे
31 अक्टूबर भारत vs न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे
3 नवंबर भारत vs अफगानिस्तान शाम 7:30 बजे
5 नवंबर भारत vs स्कॉटलैंड शाम 7:30 बजे
8 नवंबर भारत vs नाम्बिया शाम 7:30 बजे

इन सभी 5 मैचो में भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेल चुकी हैं, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. 

अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से, 3 नवंबर को अफगानिस्तान से मैच खेलेगी, वहीँ 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के साथ और 8 नवंबर को नाम्बिया टीम के साथ होगा.