वनडे में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साझेदारी | Best opening partnership in ODI for India in hindi

नमस्कार दोस्तों, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हम सबने बहुत सी साझेदारिया देखी हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे वनडे में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साझेदारी के बारे में –

वनडे में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साझेदारी

जोड़ी साझेदारी विरुद्ध
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर 258 रन केन्या
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर 252 रन श्रीलंका
अजिंक्य रहाने और शिखर धवन 231 रन श्रीलंका
रोहित शर्मा और KL राहुल 227 रन वेस्टइंडीज़
रोहित शर्मा और शुभमन गिल 212 रन न्यूजीलैंड
रोहित शर्मा और शिखर धवन 210 रन पाकिस्तान
गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग 201* रन न्यूजीलैंड
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर 197* रन जिम्बाब्वे
सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग 196 रन वेस्टइंडीज़ 
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर 193 रन दक्षिण अफ्रीका
रोहित शर्मा और शिखर धवन 193 रन आस्ट्रेलिया

1.सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर –

वनडे में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 258 रन
  • जोड़ी      – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
  • विरुद्ध    – केन्या

भारत और केन्या के बीच 24 अक्टूबर 2001 को खेले गए वनडे मुकाबले में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए 258 रनों की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में सचिन तेंदुलकर ने 132 गेंदों पर 17 चौके की मदद से 146 रन और सौरव गांगुली ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 124 गेंदों पर 111 रन बनाये थे.

2. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर –

saurav ganguli aur sachin tendulakar ke bich dusri badi opening sajhedari

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 252 रन
  • जोड़ी      – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
  • विरुद्ध   – श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच 7 जुलाई 1998 को श्रीलंका के कोलम्बो मैदान में खेले गए मुकाबले में सचिन और सौरव की जोड़ी ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 131 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्को की मदद से 128 रन और गांगुली में 136 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्को की मदद से 109 रन बनाये थे.

इस ओपनिंग साझेदारी की मदद से भारत ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाकर कर श्रीलंका को 308 रनों कटारगेट दिया था.

भारत ने यह मैच 6 रन से जीता था.

3. अजिंक्य रहाने शिखर धवन –

वनडे में अजिंक्य रहाने और शिखर धवन की बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी अजिंक्य रहाने और शिखर धवन के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 231 रन
  • जोड़ी      – अजिंक्य रहाने और शिखर धवन
  • विरुद्ध    – श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवम्बर 2014 को कटक के मैदान पर खेला गया वनडे मुकाबले में अजिंक्य रहाने और शिखर धवन ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 231 रन की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में शिखर धवन ने 107 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्को की मदद से 113 रन  और अजिंक्य रहाने ने 108 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्को की मदद से 111 रन बनाये थे.

इस साझेदारी से भारत ने श्रीलंका के सामने 364 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में श्रीलंका 194 रन पे आलआउट हो गई थी और भारत यह मैच 169 रन की भारी अंतर से जीत गया था.

4. रोहित शर्मा और KL राहुल –

रोहित और KL के बीच वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और KL राहुल के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 227 रन
  • जोड़ी      – रोहित शर्मा और KL राहुल
  • विरुद्ध    – वेस्टइंडीज़

भारतीय टीम की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और KL राहुल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 18 दिसम्बर 2019 को खेले गए मुकाबले में रची थी.

इस मैच में रोहित और राहुल ने 227 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 138 गेंदों पर 17 चौको आउट 5 छक्को की मदद से 159 रन और KL राहुल ने 104 गेंदों में 8 चौको और 3 छक्को की मदद से 102 रन बनाये थे.

भारत ने इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ को 388 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और भारत ने यह मैच 107 रनों से जीत लिया था.

5. रोहित शर्मा और शुभमन गिल –

Rohit Sharma Shubman Gill 212 runs partnership in ODI

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की 5वी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 212 रन
  • जोड़ी      – रोहित शर्मा और शुभमन गिल
  • विरुद्ध    – न्यूजीलैंड

भारतीय टीम की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 24 जनवरी 2023 को किया था.

इस मैच में रोहित और राहुल ने 212 रनों की साझेदारी की थी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 101 गेंदों पर 9 चौको आउट 6 छक्को की मदद से 101 रन और शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 13 चौको और 5 छक्को की मदद से 112 रन बनाये थे.

6. रोहित शर्मा और शिखर धवन –

वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की छठवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 210 रन
  • जोड़ी      – रोहित शर्मा और शिखर धवन
  • विरुद्ध    – पाकिस्तान

23 सितम्बर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए 210 रन की साझेदारी की थी.

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 238 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 119 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्को की मदद से 111 रन और शिखर धवन ने 100 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 114 रन बनाये थे.

7. गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग –

गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग के बीच वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 201* रन
  • जोड़ी      – गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग
  • विरुद्ध    – न्यूजीलैंड

गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग ने 11 मार्च 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ़ हेमिल्टन के मैदान पर खेले गये इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 201 रन की नाबाद साझेदारी की थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग की 201 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत यह मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

8. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर –

गांगुली और सचिन के बीच वनडे क्रिकेट में तीसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की आठवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 197* रन
  • जोड़ी      – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
  • विरुद्ध    – जिम्बाब्वे

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह के मैदान पर 13 नवंबर 1998 को खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के 196 रनों के जवाब में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 197 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को यह मैच 10 विकेटों से जीता दिया था.

इस मैच में सचिन ने 92 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्को की मदद से नाबाद 124 रन और गांगुली ने 90 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्को की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली थी.

9. सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग –

गांगुली और सहवाग के बीच सबसे बड़ी वनडे की ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की नौवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 196  रन
  • जोड़ी      – सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग
  • विरुद्ध    – वेस्टइंडीज़

12 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग ने 196 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 301 रन का टार्गेट दिया था जिसके जवाब में भारत सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग की 196 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 9 विकेटों से जीत लिया.

इस मैच में भारत की तरफ से वीरेन्द्र सहवाग ने 82 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्को की मदद से 114 रन और सौरव गांगुली ने 83 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 72 रन की पारी खेली थी.

10. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर –

गांगुली और तेंदुलकर के बीच चौथी बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की दसवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 193  रन
  • जोड़ी      – सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
  • विरुद्ध    – दक्षिण अफ्रीका

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने इस वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

5 अक्टूबर 2001 खेले गये इस मैच में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की इस ओपनिंग साझेदारी में सौरव गांगुली ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 5 छक्को की मदद से 127 रन और सचिन ने 129 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 101 रन की पारी खेली थी.

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की इस साझेदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था.

11. रोहित शर्मा और शिखर धवन –

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की ग्यारहवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच हुई हैं.

  • साझेदारी – 193  रन
  • जोड़ी      – रोहित शर्मा और शिखर धवन
  • विरुद्ध    – आस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मार्च 2019 को खेले गये इस वनडे मुकाबले में 193 रन की साझेदारी की थी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्को की मदद से 95 रन और शिखर धवन ने 115 गेंदों पर 18 चौको और 3 छक्को की मदद से 143 रन बनाये थे.

भारत ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की इस 193 रन की पार्टनरशिप की बदौलत 359 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को हासिल करते हुए यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था.

सारांश – वनडे में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साझेदारी( oneday me sabse badi bhartiya opning sajhedari )

  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर  – 258 रन
  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर  – 252 रन
  • अजिंक्य रहाने और शिखर धवन      – 231 रन
  • रोहित शर्मा और KL राहुल              – 227 रन
  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल         – 212 रन
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन         –  210 रन
  • गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग     – 201* रन
  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर  – 197* रन
  • सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग   –  196 रन
  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर –  193 रन
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन         – 193 रन

सवाल-जवाब  (FAQ) –

वनडे में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कितने रनों की हैं?

भारतीय वनडे क्रिकेट की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी में से एक जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की हैं, सौरव और सचिन की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 258 रनों की हैं, सौरव और सचिन ने यह साझेदारी साल 2001 में केन्या के खिलाफ बनाया था, इस मैच में सौरव और सचिन दोनों ने शतक बनाया था.

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कितने रन की हैं?

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 210 रनों की हैं, रोहित और धवन ने यह साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ साल 2018 बनाया था, इस साझेदारी के दम पर भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था.

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL टीम के मालिकों की सूची

टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर